Bihar District Council Office Vacancy 2024: नमस्कार दोस्तों पंचायती राज विभाग, पटना के जिला परिषद कार्यालय पूर्णिया अंतर्गत रिक्त पद के विरुद्ध संविदा बहाली पर नियोजन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें पोस्ट का नाम कनीय अभियंता, प्रधान लिपिक, उच्च वर्गीय लिपिक और आमीन है जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है यदि आप भी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो बन रहे आर्टिकल के अंत तक।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके आवेदन करने के साथ-साथ काफी सारी जानकारी बताएंगे जैसे कि आपकी आयु सीमा क्या रहनी चाहिए, आवेदन की प्रक्रिया कब तक चलेगी, और कौन से पोस्ट में कितने पदों की संख्या रखी गई है आज की जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
और यदि आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे की बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, स्कॉलरशिप, रोजगार आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट TheClarifi.Com को रेगुलर चेक करते रहे।
Bihar District Council Office Vacancy 2024
Vacancy Details
पदों का नाम | कोटी | कुल पदों की संख्या |
कनीय अभियंता | अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति | 03 |
प्रधान लिपिक | अनारक्षित | 01 |
उच्च वर्गीय लिपिक | अनारक्षित | 01 |
आमीन | अनारक्षित | 01 |
Eligibility (योग्यता)
- आवेदन करने हेतु आप बिहार के निवासी होनी चाहिए
- वह सब उम्मीदवार जो की आवेदन करने के लिए उत्साहित है तो उन पर किसी भी विभागीय कार्यवाही/ गंभीर आरोप एवं आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए
- जिला परिषद पूर्णिया से सेवानिवृत करने को छोड़कर बिहार के अन्य जिला परिषद तथा अन्य कार्यालय से सेवानिवृत कर्मी आवेदन कर सकते हैं।
- और अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जो भी पढ़ ले इसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा
Age Limit (आयु सीमा)
इस वैकेंसी में आवेदन करने हेतु आपकी अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। विशेष परिस्थिति में संबंधित जिला परिषद द्वारा अपने अधीन सेवानिवृत्त का संविदा बिस्तर प्रमंडलीय आयुक्त की सहमति से 65 वर्ष के बाद भी 67 वर्ष किया जा सकता है।
How to Apply (आवेदन कैसे करें)
जिला परिषद कार्यालय, पूर्णिया की इस वैकेंसी में आवेदन करने हेतु आपको काफी सारे दस्तावेज भी लगेंगे उसकी जानकारी विज्ञापन में विस्तार से मेंशन की गई है इसलिए यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उत्साहित है तो आपसे निवेदन है कि आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले और हां आवेदन भेजने का पता नीचे बताया गया है।
आवेदन प्रपत्र भेजने का पता:- आवेदन पत्र दिनांक 29.11. 2024 तक जिला परिषद कार्यालय, पूर्णिया में कार्यालय अवधि में निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा।
Important Date (महत्वपूर्ण तिथियां)
आवेदन करने की शुरुआती तिथि | आवेदन शुरू कर दिया गया है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 29 नवंबर 2024 |
Important Link (महत्वपूर्ण लिंक)
डाउनलोड विज्ञापन | यहां क्लिक करें |
पूर्णिया अधिकारी वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
जॉइन टेलीग्राम ग्रुप | यहां क्लिक करें |
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप | यहां क्लिक करें |
Araria district me kaise karenge apply
Hi sir
Main Anjali Kumari
Town bettiah
Sir clerk ke job ka date kb aayga
Hi sir
Sir mai kaimur bhabhua se hu kya Mai is form ko filap kr skte hai
Hello sir good morning
Sir bihar pharmacist ka apply date kab tak aayega