Bihar Lekhapal Vacancy 2024 – बिहार में लेखापाल पदों के लिए निकली भर्ती 40 हजार प्रतिमाह होगी सैलरी

Bihar Lekhapal Vacancy 2024: हेलो दोस्तों बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा बिहार में लेखापाल के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें पोस्ट का नाम प्रमंडलीय लेखापाल, वाणिज्य लेखापाल और निम्न-वर्गीय लिपिक लेखापाल है यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो इसमें शैक्षणिक योग्यता का होना जरूरी है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे।

इसके अलावा हम आपको बता दे की बिहार लेखापाल की इस वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 है और प्रमंडलीय लेखापाल, वाणिज्य लेखापाल और निम्न-वर्गीय लिपिक लेखापाल इन तीनों पोस्टों में अलग-अलग पदों की संख्या रखी गई है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

और यदि आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजना, रोजगार, स्कॉलरशिप, एडमिशन आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे।

Bihar Lekhapal Vacancy 2024

Bihar Lekhapal Vacancy 2024
Bihar Lekhapal Vacancy 2024

Bihar Lekhapal Vacancy 2024 – Overview

आर्टिकल का नामBihar Lekhapal Vacancy 2024
विभाग का नामबिहार पुलिस भवन निर्माण निगम
पदों का नामप्रमंडलीय लेखापाल, वाणिज्य लेखापाल और निम्न-वर्गीय लिपिक लेखापाल
कुल पदों की संख्या13
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन
आवेदन करने की प्रक्रियाइस आर्टिकल में मेंशन की गई है
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 नवंबर 2024
अधिकारी वेबसाइटwww.bpbcc.co.in

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 में कुल कितने पद हैं

पद का नामकुल पदों की संख्या
प्रमंडलीय लेखापाल01
वाणिज्य लेखापाल02
निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल10

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 – आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी जिसमें आपके न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग रखी गई है जो कि नीचे विस्तार से बताई गई है-

अधिकतम आयु की जानकारी

कैटिगरीअधिकतम आयु
अनारक्षित (सामान्य)37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला)40 वर्ष
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला42 वर्ष

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 – वेतन (Salary)

पद का नामवेतन
प्रमंडलीय लेखापाल40,000/- प्रतिमाह
वाणिज्य लेखापाल40,000/- प्रतिमाह
निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल27,500/- प्रतिमाह

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 – शैक्षणिक योग्यता

बिहार लेखापाल की इस वैकेंसी में पर प्रमंडलीय लेखापाल और वाणिज्य लेखापाल के लिए शैक्षणिक योग्यता एक जैसी है परंतु निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल की शैक्षणिक योग्यता अलग है जो की निम्नलिखित है-

  • प्रमंडलीय लेखापाल – B.Com के साथ ICAI से CA Inter की परीक्षा पास हो। Article Ship के पश्चात 3 वर्षों का कार्य अनुभव। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता।
  • वाणिज्य लेखापाल – B.Com के साथ ICAI से CA Inter की परीक्षा पास हो। Article Ship के पश्चात 3 वर्षों का कार्य अनुभव। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता।
  • निम्न वर्गीय लिपिक लेखापाल – वाणिज्य स्नातक। टैली एवं एमएस ऑफिस पर कार्य करने का कम से कम आपको 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। सरकारी उपक्रम/ लोक उपक्रम में कार्य अनुभव को वरीयता।

जरूरी दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • और शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 में आवेदन कैसे करें

  • अगर आप भी बिहार लेखापाल की इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक इस आर्टिकल के नीचे महत्वपूर्ण लिंक क्षेत्र में दिया गया है
  • अब इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसके नीचे वाले पेज पर आपको इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना है औरबिल्कुल ध्यानपूर्वक से भर देना है
  • इस आवेदन फार्म को भरने के बाद नीचे बताए गए पते पर 12 नवंबर 2024 के शाम 5:00 से पहले समर्पित कर देना है

आवेदन का पता – पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना-14, बिहार के कार्यालय में पोस्ट ऑफिस या फिर in Person समर्पित करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारंभ तिथिआवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 नवंबर 2024

महत्वपूर्ण लिंक्स

डाउनलोड नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
जॉइन टेलीग्राम ग्रुपयहां क्लिक करें
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपयहां क्लिक करें

Bihar Lekhapal Vacancy 2024 – FAQ’s

बिहार लेखापाल वैकेंसी 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

बिहार लेखपाल वैकेंसी 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट 12 नवंबर 2024 है।

बिहार लेखपाल वैकेंसी 2024 में आवेदन कैसे करना होगा?

बिहार लेखपाल वैकेंसी 2024 में आवेदन ऑफ़लाइन के माध्यम से करना होगा।

Leave a Comment