बिहार पंचायत में होगी 15610 पदों पर नई बहाली यहां से देखें क्या है रिपोर्ट

Paper Notice out Bihar Panchayat 15610 Vacancy: नमस्कार दोस्तों बिहार पंचायती राज डिपार्टमेंट को लेकर एक नई अपडेट निकल कर आ रही है इस अपडेट के जरिए बिहार पंचायत में 15000 से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी और इस वैकेंसी में संविदा बहाली और स्थाई बहाली दोनों में के अलग-अलग पदों की संख्या रखी गई है और संविदा बहाली में कौन-कौन से पद और स्थाई वाले में कौन-कौन से पद रखे गए हैं इसकी जानकारी आप इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे।

Latest Update: बिहार पंचायत की इस वैकेंसी को लेकर पेपर कटिंग के माध्यम से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें इस भर्ती के बारे में जानकारी दी गई है यदि आप उसे नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको डायरेक्ट लिंक प्राप्त मिलेगा।

Paper Notice out Bihar Panchayat 15610 Vacancy 2024

Paper Notice out Bihar Panchayat 15610 Vacancy
Paper Notice out Bihar Panchayat 15610 Vacancy

स्थाई बहाली और संविदा बहाली में पदों की संख्या

स्थाई बहाली – 4351

  • पंचायत सचिव – 3525
  • निम्न वर्गीय लिपिक – 504
  • पंचायत राज पदाधिकारी – 112
  • जिला परिषद कनिय अभियंता – 104
  • जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक – 72
  • अंकेक्षक – 28
  • कार्यालय परिचारी – 05
  • निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय) – 01

संविदा बहाली – 11259

  • लेखपाल-सह-आई.टी सहायक – 7070
  • ग्राम कचहरी न्याय मित्र – 2230
  • ग्राम कचहरी सचिव – 1400
  • तकनीकी सहायक – 556
  • सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर – 03

बिहार पंचायत कि इस वैकेंसी में आवेदन कब से शुरू होगा

हम आपको बता देना चाहते हैं कि बिहार पंचायत की इस वैकेंसी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इस वैकेंसी के लिए एक पेपर कटिंग नोटिस में यह बताया गया है कि बहुत जल्द ही इस वैकेंसी की बहाली निकल जाएगी और कौन से पद पर कितने पदों की संख्या रखी गई है वह जानकारी बता दी गई है हमें उम्मीद की बहुत जल्दी इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

परंतु आप चिंता ना करें जैसे ही इसका ऑफिशल नोटिस जारी होता है और इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया तिथि को जारी किया जाता है तो हमारे द्वारा आपको अपडेट कर दिया जाएगा और अपडेट पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे और टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले।

डाउनलोड पेपर कटिंग नोटिसयहां क्लिक करें
जॉइन टेलीग्राम ग्रुपयहां क्लिक करें

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बिहार पंचायत में निकलने वाली भर्ती के बारे में जानकारी दी है और यह जानकारी हम अपने मर्जी से नहीं बल्कि पेपर कटिंग में एक नोटिस जारी की गई है उसके जरिए बता रहे हैं हम उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment